खाद्य उद्योग अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल करेगा: टीपीसीआई

Wednesday, May 20, 2020 - 09:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) सरकार के कृषि और खाद्य क्षेत्र के लिये उठाये जा रहे कदमों के साथ उद्योग अफ्रीका, लातीनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और ओशिनिया जैसे बाजारों में ध्यान देकर अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकेगा।
भारत व्यापार संवर्ध परिषद (टीपीसीआई) ने बुधवार को यह कहा। उसने कहा कि सरकार के कृषि और खाद्य क्षेत्र को बढ़ावा देने की घोषणा से निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

टीपीसीआई के चेयरमैन मोहित सिंगला ने एक बयान में कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन पासा पलटने वाला साबित होगा। इससे बिचौलिया खत्म होंगे और खेती किसानों के लिये लाभकारी बनेगी।
उन्होंने कहा कि इस कदम से किसान अपनी उपज जिस बाजार में चाहेंगे बेच सकेंगे। इससे निर्यात के जरिये एक बेहतर मूल्य मिल सकेगा, साथ ही राज्यों के बीच व्यापार सुगम होगा।

सिंगला ने कह, ‘‘फिलहाल खाद्य वस्तुओं का निर्यात 37 अरब डॉलर का है। उद्योग अफ्रीका, लातीनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और ओशिनिया जैसे बाजारों में ध्यान देकर अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि उपायों की घोषणा से निर्यात उत्पादों का दायरा बढ़ेगा जो फिलहाल केवल 4-5 वस्तुओं तक सीमित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising