वीवो ने कहा, उसका कोई कर्मी कोरोना पॉजिटिव नहीं, दो निर्माण श्रमिकों की रिपोर्ट भी गलत थी

Wednesday, May 20, 2020 - 08:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने कहा है कि उसके उत्तर प्रदेश के नए कारखाने में दो निर्माण श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गलत थी और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

कंपनी ने कहा कि उसके 30 प्रतिशत कर्मचारियों को काम पर आने की अनुमति है। इनमें से कोई भी कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित नहीं है।
गौतम बुद्धनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने सोमवार को कहा था कि वीवो के विनिर्माण कारखाने के दो श्रमिक कोविड-19 संक्रमित पाए गए है।। और कंपनी ने स्वैच्छिक रूप से कुछ समय के लिएा परिचालन बंद कर दिया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वीवो के कारखाने में कोई कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित नहीं है। उसके इस कारखाने से 15 किलोमीटर दूरे स्थित निर्माणाधीन संयंत्र में दो निर्माण श्रमिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट गलत थी। अब ताजा जांच के बाद उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising