सरकार के खरीद पोर्टल जेम में आदिवासी समुदाय के बनाए 4,316 उत्पाद शामिल

Tuesday, May 19, 2020 - 06:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) सरकारी विभाग, एजेंसी और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां अब सरकार के खरीद पोर्टल ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जेम) से आदिवासी समुदायों द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीद सकते हैं। जेम ने आदिवासी समुदाय के बनाए 4,000 से अधिक उत्पादों को अपने पोर्टल में शामिल किया है, जिसमें चित्रकारी, कलात्मक वस्तुएं और मूर्तियां शामिल हैं।
वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त 2016 में सरकारी खरीद के लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए जेम की शुरुआत की थी।

जेम के सीईओ तल्लीन कुमार ने कहा, ‘‘भारतीय आदिवासी सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) ने 48 विभिन्न श्रेणियों में 4,316 उत्पादों को अपलोड किया है, जिसमें चित्र, हस्तनिर्मित शोपीस, मूर्तियां, हस्तशिल्प और बैग शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि ये कदम समावेश को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising