फिएट, टाटा मोटर्स के रंजनगांव संयुक्त संयंत्र में कामकाज फिर शुरू

Tuesday, May 19, 2020 - 03:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने अपने रंजनगांव स्थित संयंत्र में कामकाज फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह संयंत्र टाटा मोटर्स के साथ संयुक्त उपक्रम में स्थापित किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह संयंत्र फिएट चेरिस्लर ऑटोमोबाइल्स इंडिया और टाटा मोटर्स के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी वाला संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी ने कहा कि संयंत्र में 3000 से अधिक नियमित और ठेके पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए उच्च सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। साथ ही उनके परिवारों और संयंत्र के आसपास के समुदायों का भी ख्याल रखा जा रहा है।

कंपनी के अध्यक्ष रवि गोगिया ने कहा, ‘‘ हमने कम कार्यबल के साथ परिचालन दोबारा शुरू कर दिया है। कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। साथ ही हम उनके लिए उच्च सुरक्षा मानकों वाला कामकाजी माहौल भी सुनिश्चित कर रहे हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising