डा. लाल पैथ लैब का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत घटा

Monday, May 18, 2020 - 08:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) बीमारियों का पता लगाने के लिये जांच घर चलाने वाली डा. लाल पैथ लैब का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 31.2 प्रतिशत घटकर 32.6 करोड़ रुपये रहा।
डा. लाल पैथ लैब ने सोमवार को बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 47.4 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2019-20 की चौथी तिमाही में 301.7 करोड़ रुपये पर स्थिर रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 301.1 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के अनुसार मौजूदा संकट का असर कंपनी के वित्तीय परिणाम पर पड़ा है।
पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 227.6 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 200.5 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में 1,330.4 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 में 1,203.4 करोड़ रुपये थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising