दिल्ली पुलिस ने दो व्यक्तियों को पीटने पर कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया

Monday, Apr 13, 2020 - 08:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि शाहदरा इलाके में बहस के बाद स्कूटर सवार दो व्यक्तियों को लाठी से कथित तौर पर पीटने के मामले में एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
घटना 10 अप्रैल को जगतपुरी इलाके में हुई थी। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। दो व्यक्ति स्कूटर पर जा रहे थे। उन्हें एक पुलिसकर्मी ने रोका और वीडियो में उनकी आपस में बहस होती दिख रही है ।

पुलिस ने बताया कि जब व्यक्तियों ने पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे तो उसने पास खड़े कांस्टेबल मुकेश को बुलाया। मुकेश ने लाठी से दोनों व्यक्तियों को कथित तौर पर पीट दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " वीडियो ऑनलाइन होने के बाद, हमने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की और उसे लाइन हाजिर कर दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising