खुदरा कारोबारियों ने कहा, आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार, लोग घबराएं नहीं

Friday, Apr 10, 2020 - 08:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) खुदरा कारोबारियों ने कहा है कि उनके पास लॉकडाउन की अवधि और उससे आगे के लिए अनाज, दालों और रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है।
रिटेलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (आरएआई) ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को घबराकर अधिक सामान खरीदने की जरूरत नहीं है। केंद्र, राज्य और स्थानीय स्तर पर सरकारी मशीनरी आरएआई और अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर आवश्यक वस्तओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
आरएआई ने बयान में कहा, ‘‘लॉकडाउन की अवधि और उससे आगे के लिए अनाज, दालों और अन्य आवश्यक सामान का पर्याप्त भंडार है। लोगों को घबराने और अधिक सामान खरीदने की जरूरत नहीं है।’’
आरएआई ने कहा कि वह और उसके सदस्य विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र के साथ मिलकर आपूर्ति संबंधी चिंताओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
एसोसिएशन ने कहा कि सभी अंशधारक नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा की एकमात्र मंशा के साथ युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं, जो लोगों को आवश्यक सामान प्राप्त करने में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising