प्रोसस करेगी पीएम-केयर्स कोष में 100 करोड़ रुपये का योगदान

Friday, Apr 10, 2020 - 05:11 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) स्वीगी, बीवाईजेयू जैसी कंपनियों में निवेश करने वाली उपभोक्ता इंटरनेट फर्म प्रोसस ने शुक्रवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री के राहत कोष पीएम-केयर्स में 100 करोड़ रुपये का योगदान करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह प्रधानमंत्री के आपातकालीन स्थिति में नागरिक सहायता एवं राहत कोष में 100 करोड़ रुपये दान देगी।
प्रोसस ने 2005 से करीब पांच अरब डॉलर (करीब 37,900 करोड़ रुपये) का निवेश भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियों में किया है। उसके पोर्टफोलियो में ब्रेनली, कोडेकाडेमी, ईमैग, हॉनर, आईफूड, लेजीपे, मूवीली, ओएलएक्स, पेयू और स्वीगी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
प्रोसस और नैस्पर्स ग्रुप के सीईओ बॉब वैन डीजक ने कहा, ‘‘ये अभूतपूर्व समय हैं और हम भारत में चल रहे प्रयासों में अपना योगदान देना चाहते हैं। सरकार और नागरिक संस्थाओं के साथ काम करके, हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस बेहद मुश्किल दौर से उबरने जाएगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising