खाद्य तेल की सामान्य आपूर्ति के लिए एसईए की स्टॉक सीमा समाप्त करने की मांग

Thursday, Apr 09, 2020 - 11:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) खाद्य तेल उद्योग के संगठन साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स (एसईए) ने बृहस्पतिवार को सरकार से अपील की है कि लॉकडाऊन के दौरान खाद्य तेल की आसानी से आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं और उनके द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर प्रबंधित किये जाने वाले अथवा अधिकृत एजेंटों द्वारा व्यवस्थित किये जाने वाले गोदामों को स्टाक सीमा से छूट दी जानी चाहिये।
   केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव को लिखे एक पत्र में सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्यों को खाद्य तेल विनिर्माताओं (ऑयल मिलर्स और सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन यूनिट्स) को तिलहन स्टॉक सीमा से भी छूट देने सलाह दी जानी चाहिए।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising