विदेश सचिव की आईसीसी सदस्यों के साथ बैठक, निर्यात प्रतिबद्धताओ पर चर्चा

Thursday, Apr 09, 2020 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स (आईसीसी) के सदस्यों के साथ बैठक की। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पड़ोसी देशों के साथ सीमा व्यापार और लॉकडाउन की अवधि के दौरान अनुबंध और निर्यात प्रतिबद्धताओं पर विचार विमर्श किया गया।
आईसीसी, कोलकाता के आग्रह पर श्रृंगला ने यह बैठक ली। बैठक में चैंबर के अध्यक्ष मयंक जालान और पूर्व अध्यक्ष रुद्र चटर्जी शामिल हुए।
सूत्रों ने बताया कि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में पड़ोसी देशों के साथ सीमा व्यापार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई। साथ ही लॉकडाउन अवधि में अनुबंध और निर्यात प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर भी विचार विमर्श हुआ।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में कोविड-19 के बाद भारतीय कंपनियों और उद्योग के लिए चुनौतियों और अवसरों पर भी चर्चा हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising