शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 3.98 करोड़ रुपये बढ़ी

Thursday, Apr 09, 2020 - 07:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति बृहस्पतिवार को 3,98,934.79 करोड़ रुपये बढ़ी। सरकार से दूसरे प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद के बीच शेयर बाजार में तेजी आयी।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,265.66 अंक यानी 4.23 प्रतिशत मजबूत होकर 31,159.62 अंक पर बंद हुआ।
इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,98,934.79 करोड़ रुपये बढ़कर 1,20,81,461.88 करोड़ रुपये पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 लाभ में रहे।

बीएसई में 1,872 शेयरों में बढ़त रही जबकि 538 नुकसान में रहे। वहीं 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising