सकारात्मक वैश्विक संकेतों से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

Thursday, Apr 09, 2020 - 07:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के अनुरूप कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 2,045 रुपये प्रति बैरल हो गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 151 रुपये यानी 7.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,045 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 24,249 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी तरह मई डिलिवरी के लिए कच्चा तेल की कीमत 128 रुपये या 5.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,401 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 501 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाना था।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 5.18 प्रतिशत बढ़कर 26.39 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 3.65 प्रतिशत बढ़कर 34.04 डॉलर प्रति बैरल हो गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising