अपोलो टायर्स ने एनसीडी के निजी नियोजन से जुटाए 500 करोड़ रुपये

Thursday, Apr 09, 2020 - 05:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) अपोलो टायर्स ने गुरुवार को कहा कि उसने निजी नियोजन के जरिए गैर परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) आवंटित कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

अपोलो टायर्स ने शेयर बाजार को बताया कि मौजूदा निर्गम 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले 5,000 एनसीडी जारी करने के लिए है, जिनकी कुल राशि 500 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने बताया कि आवंटन की तारीख नौ अप्रैल 2020 है, जबकि परिपक्वता की तारीख नौ अप्रैल 2030 है। कंपनी ने बताया कि इसके तहत ब्याज दर 8.75 प्रतिशत प्रति वर्ष है और भुगतान में देरी होने पर दो प्रतिशत प्रति वर्ष दंडात्मक ब्याज का प्रावधान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising