सरकार ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बोली लगाने की समयसीमा बढ़ाकर 16 मई की

Thursday, Apr 09, 2020 - 03:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सरकार ने सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) के विनिवेश के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख एक महीने और बढ़ाकर 16 मई कर दी है। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन (बंद) के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
इससे पहले निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने सीईएल में सरकार की शतप्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए वैश्विक बोलियां आमंत्रित की थीं। बोली लगाने की अंतिम तारीख 16 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 16 अप्रैल किया गया था।
दीपम ने अब कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थितियों के मद्देनजर बोली लगाने की अंतिम तारीख एक महीने और बढ़ाकर 16 मई कर दी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाली सीईएल की स्थापना 1974 में हुई थी। 31 मार्च, 2019 तक सीईएल की चुकता पूंजी 69.22 करोड़ रुपये और नेटवर्थ 75.99 करोड़ रुपये थी।
सीईएल के लिए बोली लगाने वाले निवेशक का न्यूनतम नेटवर्थ 31 मार्च, 2019 तक 50 करोड़ रुपये होना चाहिए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising