कोविड-19: न्यायालय ने लॉकडाउन के दौरान मामले सूचीबद्ध करने संबंधी सवालों के लिए हैल्पलाइन शुरू की

Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:04 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को एक हैल्पलाइन नंबर शुरू किया है जिसमें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक मामलों को सूचीबद्ध करने संबंधी अधिवक्ताओं और पक्षकारों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

हैल्पलाइन रविवार और अवकाश के दिन छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक और शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक काम करेगी।
उच्चतम न्यायालय के महासचिव संजीव एस कलगांवकर की ओर से जारी परिपत्र में यह बताया गया।

सुप्रीम कोर्ट एड्वोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने महासचिव को पत्र लिख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए शिकायत निवारण कोष गठित करने की मांग की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising