आयकर विभाग 5 लाख रुपये तक के लंबित कर राशि की वापसी तुंरत करेगा

Wednesday, Apr 08, 2020 - 07:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि वह करदाताओं को 5 लाख रुपये तक लंबित कर राशि की वापसी तुरंत करेगा। इससे करीब 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।

सरकार लंबित 18,000 करोड़ रुपये जीएसटी (माल एवं सेवा कर) और सीमा शुल्क वापसी भी जल्द करेगी ताकि कारोबारी इकाइयों को राहत मिल सके।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति और कारोबारी इकाइयों को तुरंत राहत उपलब्ध कराने को लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि के लंबित सभी आयकर वापसी तुंरत करने का निर्णय किया गया है। इससे करीब 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा।’’
इसके अलावा लंबित जीएसटी और सीमा शुल्क वापसी भी करने का फैसला किया गया है। इससे सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) समेत करीब एक लाख व्यवसायिक इकाइयों को लाभ होने की उम्मीद है। इस प्रकार, कुल रिफंड 18,000 करोड़ रुपये के करीब होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising