तृणमूल कांग्रेस बुधवार को सदन के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री के संवाद में शामिल होगी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) शुरुआती अनिच्छा को त्यागकर तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होने वाले संवाद में शामिल होने का निर्णय लिया है। सरकार के उससे संपर्क करने के बाद पार्टी ने यह फैसला किया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंदोपाध्याय प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस संवाद में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से कल विभिन्न दलों के सदन के नेताओं से संवाद करेंगे।

इस बैठक के दौरान कोविड-19 संकट और देशव्यापी लॉकडाउन पर चर्चा होने की संभावना है।

बंदोपाध्याय लोकसभा में तृणमूल के नेता हैं और वह कोलकाता से प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे।

तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी कई दिनों तक संसद में कोरोना वायरस के फैलने के विषय पर चर्चा की मांग करती रही लेकिन ऐसा कभी नहीं किया गया, इसलिए पार्टी ने शुरू में इस संवाद में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया था।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सरकार ने हमसे संपर्क किया और यह वास्तविक था। कोरोना वायरस के फैलने के कारण उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखकर इस पर विचार किया गया और हमने तय किया कि पार्टी का एक प्रतिनिधि अवश्य इस संवाद में शामिल हो।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News