शेयरों में तेजी के बीच रुपया 49 पैसे मजबूत होकर 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने के बाद अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 49 पैसे की पर्याप्त तेजी दर्शाता 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सुबह 75.92 रुपये पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान रुपया 75.60 के दिन के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंत में इसकी विनिमय दर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 49 पैसे के सुधार के साथ 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
कोरोना वायरस के फैलने की वजह से उभरे अभूतपूर्व स्थिति के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक ‘कॉल मनी मार्केट’ के काम करने के समय को घटाकर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक का कर दिया है।
सोमवार को ‘महावीर जयंती’ के कारण फॉरेक्स बाजार बंद था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising