कोरोना वायरस से निपटने में नाल्को का 10.2 करोड़ रुपये का योगदान

Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए 10.2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

नाल्को ने बताया कि उसने पीएम-केयर्स कोष में पांच करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि उसके कर्मचारियों ने इस कोष में अपने एक दिन का वेतन दिया है, जो 2.6 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों ने ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया, जो 2.6 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में नाल्को देश और ओडिशा के लोगों के साथ खड़ा है। नाल्को ने पांच करोड़ रुपये और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन में 2.6 करोड़ रुपये का पीएम-केयर्स कोष में का योगदान दिया। साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के राहत कोष में 2.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising