फोर्ड इंडिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बना रही है अपने संयंत्रों में ‘फेस शील्ड’

Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) ऑटो कंपनी फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए अपने संयंत्रों में ‘फेस शील्ड’ बना रही है, जिन्हें डॉक्टरों, चिकित्सा सहायकों और आपातकालीन कर्मचारियों को दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि वह साणंद और चेन्नई स्थित अपने विनिर्माण संयंत्रों में चेहरा सुरक्षित करने के लिए ‘फेस शील्ड’ बनाए जा रहे हैं।
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस ‘फेस शील्ड’ को फोर्ड के इंजीनियरों ने डिजाइन और विकसित किया है।
इसके अलावा कंपनी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) में योगदान करने की प्रतिबद्धता भी जताई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising