बजाज फाइनेंस की जमा में चौथी तिमाही के दौरान 62 प्रतिशत का इजाफा

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 09:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) बजाज फाइनेंस के पास नकदी की स्थिति मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसकी जमा 62 प्रतिशत बढ़कर 21,400 करोड़ रुपये हो गई।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके पास पर्याप्त पूंजी है। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च 2020 को उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) करीब 25 प्रतिशत पर बना हुआ है।

कंपनी ने कहा कि उसका नकदी स्थिति मजबूत बनी हुई है। कंपनी की जमा राशि 31 मार्च 2020 को 21,400 करोड़ रुपये रही जो 31 मार्च 2019 को 13,193 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि वह कोरोना वायरस से पड़ने वाले प्रभाव के लिए एकबारगी प्रावधान करने पर भी विचार कर रही है।
कंपनी के प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च 2020 को 1,47,600 करोड़ रुपये रही। जबकि 31 मार्च 2019 को यह 1,15,888 करोड़ रुपये थीं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News