भारत डालमिया समूह के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड में दिया

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 08:49 PM (IST)

नयी दिल्ली,छह अप्रैल (भाषा) सीमेंट और चीनी जैसे विभिन्न कारोबार में जुड़े डालमिया भारत समूह के 4,700 कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के प्रयासों में सरकार की मदद के लिसे अपना एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड (प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष) में दिया है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रूप से एक दिन के वेतन के रूप में कुल 1.6 करोड़ रुपये का योगदान पीएम-केयर्स फंड में किया है।
इससे पहले, डालमिया भारत समूह ने 25 करोड़ रुपये का योगदान इस आपात स्थिति में सहायता के लिये दिया था।

बयान के अनुसार समूह कोरोना वायरस संकट से जुड़े राहत अभियान में उपायोग के लिये पहले ही अपने कई स्कूल, खेल के मैदान, अतिथि गृहों को अधिकारियों के नियंत्रण में सौप चुका है। समूह का कहना है कि उसके कर्मचारी स्थानीय प्रशसन के साथ मिलकर जरूरतमंदो की सहायता भी कर रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News