बीते सप्ताह स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

Sunday, Apr 05, 2020 - 05:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में मिश्रित रुख के बीच बीते सप्ताह दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में स्थानीय खाद्य तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन और बिनौला जैसे खाद्य तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि दुनिया भर में मांग घटने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में हानि दर्ज हुई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सहकारी संस्था, नाफेड पिछले साल के अपने स्टॉक को निपटाने के लिए पहले 3,752 रुपये क्विन्टल (वारदाना मुफ्त) भाव में बिक्री कर रहा था जो 30 मार्च को बढ़ाकर 4,005 रुपये के भाव बिक्री करने लगा। इससे सरसों दाना पिछले सप्ताहांत के 4,040-4,090 रुपये से सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 4,205-4,250 रुपये क्विन्टल पर पहुंच गया। दूसरी ओर सरसों तेल दादरी में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 90 रुपये की गिरावट देखने को मिली लेकिन सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव अपरिवर्तित रहे।
मांग होने के बावजूद मूंगफली गीरी के भाव 4,800-4,825 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित बने रहे जबकि मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमतें क्रमश: 150 रुपये और 20 रुपये का सुधार दर्शाते क्रमश: 12,950 रुपये प्रति क्विन्टल और 1,940-1,985 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।
बेहद कमजोर मांग होने के कारण वनस्पति घी का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 30 रुपये की हानि के साथ 975-1,180 रुपये रह गया जबकि तिल मिल डिलीवरी का भाव 10,500-15,000 रुपये रुपये प्रति क्विंटल पर अपरिवर्तित बना रहा।
हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना और लूज के भाव, पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 200 रुपये और 50 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 3,900-4,000 रुपये और 3,700-3,750 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। विदेशों में मजबूती के रुख और माग बढ़ने के कारण सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 300 रुपये, 200 रुपये और 230 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 8,900 रुपये, 8,600 रुपये और 7,880 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। मांग होने से सोयाबीन दिल्ली का भाव 100 रुपये सुधरकर 9,000 रुपये क्विन्टल हो गया दूसरी ओर सोयाबीन इंदौर का भाव 100 रुपये की हानि के साथ 8,500 रुपये क्विन्टल रह गया। सोयाबीन डीगम का भाव भी 210 रुपये की हानि दर्शाता 7,670 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया।
भारी तेल की मांग न होने तथा भाव ऊंचा बोले जाने के कारण सीपीओ एक्स कांडला, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल के भाव भी पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 175 रुपये, 170 रुपये और 270 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 6,280 रुपये, 7,880 रुपये और 7,080 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।
स्थानीय तेलों की मांग के कारण बिनौला मिल डिलीवरी हरियाणा तेल की कीमत 150 रुपये सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,800 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising