जनवरी में रीट, इनविट में म्यूचुअल फंडों का निवेश 58 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Apr 05, 2020 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) निवेश के उभरते माध्यमों रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) और बुनियादी संरचना निवेश न्यास (इनविट) में म्यूचुअल फंडों का निवेश जनवरी माह में 58 प्रतिशत बढ़कर 980 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी में म्यूचुअल फंडों ने रीट में 71 करोड़ रुपये तथा इनविट में 909 करोड़ रुपये निवेश किये। पिछले साल ये निवेश क्रमश: सात करोड़ रुपये और 611 करोड़ रुपये रहे थे।

म्यूचुअल फंड पिछले एक साल से रीट और इनविट में निवेश बढ़ा रहे हैं। म्यूचुअल फंडों ने 2019 में इनमें 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किये। इनमें रीट में 670 करोड़ रुपये तथा इनविट में 11,347 करोड़ रुपये के निवेश शामिल हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News