स्वच्छता से जुड़े उत्पादों की मांग में अचानक तेजी की पूर्ति के लिये उत्पादन बढ़ा रही है आरबी

Sunday, Apr 05, 2020 - 04:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) डिटॉल ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी आरबी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्वच्छता संबंधी उत्पादों की मांग में अचानक आयी तेज मांग को पूरा करने के लिये उत्पादन बढ़ा रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘‘हमें पता है कि अप्रत्याशित तेज मांग के कारएा उपभोक्ताओं को हमारे कुछ उत्पादों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए तथा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मांग को पूरा करने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’
कंपनी ने कहा कि देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण उसे कर्मचारियों की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है।

आरबी लाइजॉल, ड्यूरेक्स, स्ट्रेप्सिल्स, वेनिश, हारपिक और मोर्टिन जैसे ब्रांड का भी स्वामित्व रखती है। उपभोक्ता इन उत्पादों की अनुपलब्धता की शिकायतें कर रहे हैं।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising