पंजाब सरकार ने महामारी को देखते हुए गेहूं खरीद के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करने को कहा

Saturday, Apr 04, 2020 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़, चार अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता को गेहूं खरीद आसानी से पूरी करने के लिए समग्र योजना बनाने के शनिवार को निर्देश दिए।

उन्होंने इसके साथ ही कोरोना वायरस संकट को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम करने के लिए भी कहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार सिंह ने सात-आठ अप्रैल तक खरीद प्रबंधों की विस्तृत जानकारी खरीद केंद्रों तक भेजने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के साथ गेहूं खरीद को लेकर राज्य की पूरी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों से पूरा खाद्यान्न खरीद लेने के इंतजाम किये जायें।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising