कोरोना पाबंदी: मदर डेयरी ने बिक्री केन्द्र बढ़ाए

Saturday, Apr 04, 2020 - 09:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस संकट के चलते लागू सार्वजनिक पाबंदियों के बीच मदर डेयरी ने लोगों की सुविधा के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर में 25 अस्थाई कियोस्क खोले हैं।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि, “दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी के उत्पादों को मुहैया करवाने हेतू बूथ स्थापित करने का आग्रह किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए कंपनी ने विभिन्न इलाकों में अस्थाई कियोस्क खोल कर दूध व अन्य उत्पादों की सुचारू सप्लाई को सुनिश्चित किया है।
प्रवक्ता ने कहा, “हम अपनी पूरी क्षमता के साथ स्थानीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। मौजूदा समय में हम अपने 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से लगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री कर रहे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising