मांग की कमजोरी, मंदडियों की सक्रियता से पामोलीन का भाव गिरा

Saturday, Apr 04, 2020 - 05:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरुकता के बीच दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, मूंगफली, और सोयाबीन डीगम के भाव में सुधार देखने को मिला जबकि मांग बिल्कुल भी न होने से कच्चा पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि नयी फसल की सरसों की आवक शुरु होने के दिनों में वायदा कारोबार में सरसों का भाव, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 20 प्रतिशत नीचे है जबकि सोयाबीन दाना 5-7 प्रतिशत नीचे जा रहा है। ऐसे में देशी तेल के उत्पादक किसान बेहाल हैं और उन्हें अपनी लागत निकालना मुश्किल हो रहा है।

तेल बाजार के लोगों का कहना है कि सरकार नाफेड को इस समय एमएसपी से कम भाव पर सरसों को बेचने से रोके और उससे केवल तेल मिलों को सरसों की बिक्री करने को कहा जाएगा। राजस्थान के एक तेल मिल उद्यमी ने कहा कि इससे सरकार का किसानों को लाभ पहुंचाने का मकसद भी पूरा होगा, किसानों को अपनी ऊपज का उचित दाम मिलने की सुनिश्चित व्यवस्था होगी और सटोरियों पर लगाम लगेगी।

तेल उद्यमियों का कहना हैकि पिछले साल के मुकाबले हालांकि देशी खाद्य तेलों के थोक भाव में बढ़त हुई है मगर वायदा कारोबार में इन तेलों के भाव जानबूझ कर एमएसपी से कम बोले जा रहे हैं ताकि किसान औने-पौने दाम में अपने सौदे निपटा दें।

उन्होंने मांग की कि जानबूझकर भाव तोड़ने वाले व्यापारी समूह और सट्टेबाजों की बड़े स्तर पर जांच की जानी चाहिये और उनपर अंकुश लगाना चाहिये।
पामोलीन एवं पाम तेलों की मांग न होने से इनकी कीमतों में गिरावट रही है।

शनिवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,205 - 4,250 रुपये।

मूंगफली दाना - 4,815 - 4,840 रुपये।

वनस्पति घी- 975 - 1,180 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,950 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,940 - 1,985 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,365 - 1,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,415 - 1,560 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,500 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,670 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,280 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,800 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,880 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,080 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- 4,000 लूज में 3,700--3,750 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,380 रुपये


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising