बकाया किस्तों पर तीन महीने तक ब्याज नहीं लेगी पार्श्वनाथ डेवलपर्स

Saturday, Apr 04, 2020 - 04:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) रियल्टी कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने शनिवार को कहा कि वह 15 मार्च से अगले तीन महीने तक पुराने ग्राहकों की बकाया किस्तों पर ब्याज नहीं वसूलेगी। कंपनी ने कोरोना वायरस के संक्रमण और आवागमन की पाबंदियों के ग्राहकों को राहत देने के लिये यह कदम उठाया है।

रियल एस्टेट डेवलपर समयसीमा के भीतर किस्तों का भुगतान नहीं होने पर घर खरीदार से 18 प्रतिशत का भारी-भरकम ब्याज वसूलते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ग्राहकों से 15 मार्च से 15 जून तक बकाया किस्तों का भुगतान नहीं होने पर ब्याज नहीं वसूलने का निर्णय लिया है।

कंपनी के चेयरमैन प्रदीप जैन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हर कोई मुश्किलों से गुजर रहा है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि अपने ग्राहकों को कुछ राहत दें।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising