कोरोना वायरस स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिबद्ध परिवहन सेवाओं के लिए उबर की एनएचए के साथ साझेदारी

Friday, Apr 03, 2020 - 10:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली उबर ने कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज कार्यों में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिबद्ध परिवहन सेवायें उपलब्ध कराने के लिये राष्टूीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने हाल में नयी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और पटना के लिए उबर मेडिक सेवा शुरू की है। इसके माध्यम से कंपनी
शुरुआत में इन शहरों में चिकित्सा सेवाओं के लिए 150 मुफ्त कार उपलब्ध कराएगी।
सभी उबर मेडिक एनएचए के पास भेजी जाएंगी। यह सभी कारें पूरी तरह प्लास्टिक शीट से कवर होंगी। इनके ड्राइवर की सीटें पूरी तरह से बंद होंगी, ताकि ड्राइवर और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोई संपर्क ना हो।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising