एनएफएल ने पिछले वित्त वर्ष में बेचे 57 लाख टन उर्वरक, नया कीर्तिमान

Friday, Apr 03, 2020 - 04:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) सरकारी उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 57 लाख टन उर्वरक की बिक्री की।
   उसने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया कि ‘‘वर्ष 2019-20 में अपनइ सबसे अधिक उर्वरकों की बिक्री की है। उसने लगातार पांचवें साल नया रिकार्ड बनाया है।
एनएफएल ने सब मिलाकर 57 लाख टन से भी अधिक कुल उर्वरकों की बिक्री हासिल की है तथा वर्ष 2018-19 के दौरान हासिल किये गये अपने 48.95 लाख टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है।
कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 16.2 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि हासिल की है और देश में उर्वरकों की दूसरी बड़ी विपणनकर्ता कंपनी है बनीहुई है।

एनएफएल ने कहा कि उसने सरकार की तरफ से 2019-20 के दौरान 12 लाख टन यूरिया सहित 21 लाख टन से अधिक आयातित उर्वरकों की आपूर्ति भी की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising