मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य नकारात्मक किया, शेयरों में भारी गिरावट

Friday, Apr 03, 2020 - 07:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार को भारतीय बैंकों के परिदृश्य को स्थिर से बदलकर नकारात्मक कर दिया, जिसके बाद बैंकिंग शेयर 15.5 प्रतिशत तक गिर गए।

आरबीएल बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 15.53 फीसदी की गिरावट हुई। इसके बाद एक्सिस बैंक में 9.16 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 8.49 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 8.01 प्रतिशत और एसबीआई में 5.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक 3.67 प्रतिशत, फेडरल बैंक 3.51, कोटक महिंद्रा बैंक 2.01 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 1.95 प्रतिशत टूटा।

बीएसई बैंक सूचकांक 5.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को भारतीय बैंकिंग प्रणाली के लिए परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक में बदल दिया।
मूडीज का अनुमान है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में कमी आने से बैंकों की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में गिरावट आएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising