कोल इंडिया का 2019-20 में उत्पादन 60.2 करोड़ टन, लक्ष्य से चूका

Wednesday, Apr 01, 2020 - 09:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. ने वित्त वर्ष 2019-20 में 60.214 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। यह कंपनी के 66 करोड़ टन उत्पादन के लक्ष्य से कम है।
कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने 2019-20 में 60.214 करोड़ टन कोयले को उत्पादन किया।’’
कंपनी ने मार्च 2020 में रिकार्ड 8.436 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। यह एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 6.5 प्रतिशत अधिक है।

कोल इंडिया ने 30 मार्च को 38.5 लाख टन कोयले का उत्पादन किया। यह कंपनी के इतिहास में किसी एक दिन में अबतक का रिकार्ड उत्पादन है।
बयान के अनुसार 2019-20 की चौथी तिमाही में इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले उत्पादन में 9.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कोल इंडिया की दो अनुषंगी इकाइयों नार्दर्नकोल फील्ड्स लि. (एनसीएल) और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (डब्ल्यूसीएल) का उत्पादन 2019-20 लक्ष्य से अधिक रहा। इन दोनों का उत्पादन लक्ष्य की तुलना में क्रमश: 102 प्रतिशत तथा 103 प्रतिशत रहा।

एनसीएल ने 10.805 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया जबकि डब्ल्यूसीएलका उत्पादन 5.764 करोड़ टन था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising