वायुसेना ने देशभर में 25 टन चिकित्सा सामग्री की ढुलाई की

Wednesday, Apr 01, 2020 - 07:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा कि उसने बीते तीन दिन में दिल्ली, सूरत और चंडीगढ़ से 25 टन आवश्यक चिकित्सा सामग्री मणिपुर, नगालैंड और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख पहुंचाई है।

वायुसेना ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा सामग्री में पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट (पीपीई), हैंड सेनिटाइजर, सर्जिकल ग्लव्स, थर्मल स्कैनर शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि वायुसेना अपने विमानों का इस्तेमाल कर चिकित्सा कर्मियों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising