कोरोना वायरस: दवा नियामक ने जम्मू कश्मीर में मूल्य निगरानी इकाई बनायी

Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दवा नियामक राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश में मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई (पीएमआरयू) स्थापित की है। एक सरकारी बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी।

एनपीपीए इससे पहले 11 राज्यों केरल, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, नागालैंड, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में भर इस तरह की इकाइयां बना चुका है।

बयान में कहा गया, ‘‘पीएमआरयू एक पंजीकृत सोसायटी है तथा यह जम्मू कश्मीर के राज्य औषधि नियंत्रक के प्रत्यक्ष नियंत्रण व निगरानी में काम करेगा।’’
इसका वित्तपोषण एनपीपीए करेगा। यह पीएमआरयू किफायती कीमत पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में राज्य औषधि नियंत्रक तथा एनपीपीए की मदद करेगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising