वाणिज्य मंत्रालय की चीन से आयातित कैलकुलेटर पर डंपिंग रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश

Wednesday, Apr 01, 2020 - 06:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय चीन से आयातित कैलकुलेटरों पर डंपिंग-रोधी शुल्क जारी रखने के पक्ष में है। घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने डंपिंग-रोधी शुल्क जारी रखने की सिफारिश की है।
मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि यदि इस शुल्क को समाप्त कर दिया जाता है तो इससे घरेलू उद्योग को नुकसान होगा।
डीजीटीआर ने कहा कि इन परिस्थितियों के मद्देनजर यह उचित होगा कि मौजूदा डंपिंग-रोधी शुल्क को जारी रखा जाएगा।
डीजीटीआर ने चाइनीज कैलकुलेटरों पर दो शुल्क...0.28 डॉलर प्रति इकाई और 1.22 डॉलर प्रति इकाई लगाने की सिफारिश की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising