लॉकडाऊन के कारण हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहा

Wednesday, Apr 01, 2020 - 05:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कोविड - 19 की रोकथाम के लिए देशव्यापी पाबंदियों के बीच बुधवार को देश में हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहे जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत मजबूतर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कोरोना वायरस के संकट को लेकर चिंताओं के बीच सोने की कीमतों में सुधार देखा गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,593 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 13.87 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बना रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising