अशोक लीलैंड की मार्च में बिक्री 90% घटी

Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट हुई है।
अशोक लीलैंड ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की मार्च में कुल बिक्री 1,787 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,521 इकाई थी। इस तरह कंपनी की बिक्री में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने की 15,235 इकाइयों के मुकालबे 90 प्रतिशत घटकर 1,498 इकाई रह गई है।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 95 प्रतिशत की कमी आई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising