शेयर चैट ‘फाइटिंग कोरोना’ अभियान के माध्यम से फैलायगी जागरुकता

Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) स्वदेशी सोशल मीडिया मंच ‘शेयर चैट’ अपने मंच पर ‘फाइटिंग कोराना’ हैशटैग के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता अभियान चलाएगी।
कंपनी ने मंगलवार एक बयान में को कहा कि इसके साथ ही वह 50 से ज्यादा समाचार सहयोगियों के साथ मिलकर 15 भारतीय भाषाओं में कोरोना वायरस से जुड़े समाचार भी पहुंचाएगी। कंपनी के पास देश में छह करोड़ से अधिक मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं।
कंपनी ने कहा कि उसने अफवाहों और झूठी खबरों को रोकने का प्रबंध भी अपने मंच पर किया है। इसके तहत पह तीसरे पक्षकारों खबरों का सत्यापन कराएगी और सही खबरें लोगों तक पहुंचाने के लिए उसने अपने मंच पर एक चैट बॉक्स भी शुरू किया है। वह अपने मंच पर कोरोना वायरस के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, उससे जुड़े नवीनतम समाचार, हेल्पलाइन नंबर, भीड़ से दूर रहने और सामुदायिक दूरी बनाने के प्रति जागरुक करेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising