पीएमईएसी के अधिकारी दो महीने के लिये एि दिन का वेतन पीएम-केयर्स में देंगे

Monday, Mar 30, 2020 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में देश की मदद के लिये उसके अधिकारी दो महीने के लिये एक-एक दिन का वेतन का योगदान पीएम-केयर्स में करेंगे।
पीएमईएसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के लिये पीएमईसी के अधिकारी दो महीने के लिये अपना एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स फंड (आपाति स्थिति में प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और राहत कोष) में देंगे।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘अप्रैल और मई 2020 के वेतन में से एक दिन की तनख्वाह पीएम केयर्स फंड में दी जाएगी।’’
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कोष जुटाने के इरादे से पीएम केयर्स फंड नाम से परमार्थ ट्रस्ट बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके चेयरमैन हैं। इसके सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising