देशव्यापी लॉकडाऊन के कारण देश के हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहे: एचडीएफसी

Monday, Mar 30, 2020 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) कोविद - 19 को नियंत्रित करने के लिए देशव्यापी बंदी के बीच सोमवार को देश में हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
   देश में पिछले सप्ताह से 21 दिनों का ‘लॉकडाऊन’ चल रहा है।
एचडीफसी सिक्यूरिटीज ने कहा कि कोविद-19 वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों के तहतए देश भर में हाजिर सर्राफा बाजार बंद रहा।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी नरमी के साथ क्रमश: 1,619 डॉलर प्रति औंस और 13.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहे थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising