वायदा बाजार में चांदी 1,392 रुपये गिरकर 39,502 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

Monday, Mar 30, 2020 - 12:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) वायदा बाजार में चांदी सोमवार को 1,392 रुपये घटकर 39,502 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। इस दौरान कारोबारियों ने विदेशी बाजारों के कमजोर संकेतों को देखते बिकवाली की।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 1,392 रुपये या 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 1,422 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसके अलावा जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 1,410 रुपये या 3.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,743 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 104 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 3.26 प्रतिशत कम होकर 14.06 डॉलर प्रति औंस हो गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising