स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थलों को संक्रमणमुक्त करने के लिए परामर्श जारी किया

Sunday, Mar 29, 2020 - 11:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणमुक्त करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए और बुजुर्गों के लिए ‘क्या करें और क्या न करें’ का परामर्श जारी किया।
जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले सामने आये हैं, वहां के सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणमुक्त करने को लेकर जारी दिशानिर्देशों में मंत्रालय ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों में हवा के प्रवाह और सूर्य की रोशनी पड़ने के कारण अंदरूनी क्षेत्रों की तुलना में कम जोखिम होता है।
दिशानिर्देशों में कहा गया, ‘‘इनमें बस स्टॉप, रेलवे प्लेटफॉर्म, पार्क, सड़कें शामिल हैं। सफाई और संक्रमणमुक्त करने के प्रयासों में जल्दी दूषित होने वाले जगहों का ध्यान रखा जाना चाहिए। स्वच्छता कर्मियों को शौचालय के लिए अलग सफाई उपकरण और सिंक और कमोड के लिए अलग सफाई उपकरण का उपयोग करना चाहिए। उन्हें हमेशा शौचालय की सफाई करते समय निस्तारित किए जा सकने वाले सुरक्षात्मक दस्ताने पहनने चाहिए।
दिशानिर्देशों में कहा गया है कि अंदर के क्षेत्रों जैसे कि प्रवेश द्वार लॉबी, गलियारे और सीढ़ियां, एस्केलेटर, लिफ्ट, सुरक्षा गार्ड बूथ, बैठक कक्ष, कैफेटेरिया और अधिक उपयोग वाली चीजें जैसे कि लिफ्ट के बटन, रेलिंग/हैंडल और फोन के बटन को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट या फेनोलिक युक्त कीटाणुनाशक से साफ किया जाना चाहिए।

उसमें कहा गया कि सफाईकर्मियों को सफाई और संक्रमणमुक्त करने का कार्य करते समय सुरक्षात्मक उपकरण पहनना चाहिए।

बुजुर्गों के लिए, मंत्रालय ने पूर्ण रूप से घर पर रहने की सलाह दी क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और पुरानी बीमारी होने के कारण कोविड-19 संक्रमण का खतरा अधिक है।
मंत्रालय द्वारा बुजुर्गों के लिए जारी किए गए परामर्श में कहा गया, ‘‘व्यायाम और ध्यान करें। अपनी दैनिक निर्धारित दवाएं नियमित रूप से लें। अपने परिवार के सदस्यों से बात करें, कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिश्तेदारों, दोस्तों से बात करें। यदि आवश्यक हो तो परिवार के सदस्यों की मदद लें। अपनी गैरजरूरी सर्जरी (यदि कोई हो) को स्थगित कर दें।’’ परामर्श में कहा गया है कि नियमित जांच के लिए अस्पताल जाने से परहेज करें, भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे पार्क, बाजार और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising