आईआरसीटीसी ने गरीबों और जरुरतमंदों को करीब 11,000 भोजन के पैकेट मुहैया कराये

Sunday, Mar 29, 2020 - 10:57 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रविवार को गरीबों एवं जरुरतमंदों के लिए न केवल 11,030 पैकेट खाना उपलब्ध कराया बल्कि ऐसा करते हुए उनके स्थानीय स्वाद को भी ध्यान में रखा।
आईआरसीटीसी ने दक्षिण में ‘लेमन राइस’ तो पूर्व में खिचड़ी..चोखा तो उत्तर में कढ़ी..चावल मुहैया कराये।

पुलिस अधिकारियों, दिल्ली प्रशासन के अधिकारियों, प्रवासी श्रमिकों, देशभर में वृद्धाश्रम में मुहैया कराया गया भोजन रेलवे के ‘बेस किचन’ में पकाया गया।
आईआरसीटीसी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली प्रशासन को 2030 पैकेट कढ़ी..चावल, दिल्ली पुलिस को 1500 पैकेट और रेलवे सुरक्षा बल को 1500 पैकेट मुहैया कराये।

वहीं पटना में आईआरसीटीसी ने 400 लोगों के लिए 140 किलोग्राम खिचड़ी और 40 किलोग्राम चोखा उपलब्ध कराया जिसे राजेंद्र नगर पटना ‘बेस किचन’ में तैयार किया गया। वहीं 200 पैकेट भोजन कटिहार में मुहैया कराया गया।

जमशेदपुर और रांची में क्रमश: 400 और 300 भोजन के पैकेट मुहैया कराये गए।
बंगाल में, हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर चोखा के स्थान पर आचार मुहैया कराया गया। इन स्टेशनों पर 500 लोगों को खिचड़ी मुहैया करायी गई।

दक्षिण भारत के बेंगलोर और हुबली में आचार के साथ ‘लेमन राइस’ मुहैया कराया गया।

बेंगलोर में भोजन के 2000 पैकेट मुहैया कराये गए और हुबली में भोजन के 700 पैकेट मुहैया कराये गए।
पश्चिम में मुम्बई सेंट्रल में खिचड़ी और आचार के 1500 पैकेट मुहैया कराये गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising