कोविड-19 : हरियाणा ने कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने के लिए उद्योगों को एडवाइजरी जारी की

Sunday, Mar 29, 2020 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 मार्च (भाषा) हरियाणा सरकार ने राज्य में उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान वे कर्मचारियों की छंटनी न करें और न ही वेतन में कटौती करें।
राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग ने शनिवार को एडवाइजरी जारी कर देश की वर्तमान स्थिति का उल्लेख किया और उद्योग जगत से सहयोग की अपील की।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी निजी उद्योगों से कहा था कि राज्य में बंद के दौरान कर्मचारियों की छंटनी न करें।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising