वित्त मंत्रालय ने बैंक, बीमा परिचालन सामान्य ढंग से चलाने के लिये मीडिया से सुझाव मांगे

Saturday, Mar 28, 2020 - 11:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) वित्त मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के बीच बैंक और बीमा कामकाज को सामान्य ढंग से चलाने के लिये मीडिया से सुझाव मांगे हैं।
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग (डीएफएस) ने एक ट्वीट में कहा है कि उसने लोगों की परेशानियां दूर करने के लिये कई कदम उठाये हैं।
विभाग ने कहा है कि इस मुश्किल समय में मीडिया से भी आग्रह है कि वह ग्राहक सेवाओं में सुधार के लिये सुझाव दे।
एक अन्य ट्वीट में डीएफएस ने कहा, ‘‘प्रिय नागरिको, कोरोना राहत उपायों के संबंध में आपके बैंकिंग और बीमा संबंधी सवालों और शिकायतों का समाधान करने के लिये डीएफएस ने एक नया ट्विटर हैंडल बनाया है। यह हैंडल @DFSFightsCorona है। कृपया अपने सवाल और शिकायतें इस हैंडल पर पोस्ट करें।
उसने ट्वीट में कहा है कि यह नया उपाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दिशानिर्देशा के तहत बनाया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising