मौजूदा विदेश व्यापार नीति 30 सितंबर तक लागू रहेगी

Friday, Mar 27, 2020 - 04:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरकार मौजूदा विदेश व्यापार नीति (2015-20) की अवधि छह माह बढ़ाकर 30 सितंबर तक करने जा रही है। कोरोना वायरस संकट और तीन सप्ताह के देशव्यापी लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय किया है।

मौजूदा विदेश व्यापारी नीति 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली थी।
अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा नीति के तहत जो भी योजनाएं चल रही हैं वह अब 30 सितंबर तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही निर्यातकों के लिए कुछ और कदम भी उठाए जा सकते हैं।
इस बीच वाणिज्य मंत्रालय अगली नीति (2020-25) के लिए सभी हितधारकों से बातचीत में लगा है, क्योंकि मौजूदा नीति का समय 31 मार्च 2020 को खत्म हो रहा है।
वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाला विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) नई नीति की रुपरेखा तैयार कर रहा है।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी की अवधि में देश का कुल निर्यात 1.5 प्रतिशम घटकर 292.91 अरब डॉलर रहा। वहीं आयात भी 7.30 प्रतिशत गिरकर 436 अरब डॉलर रहा है। इस प्रकार चालू वित्त वर्ष के 11 महीनों में व्यापार घाटा 143.12अरब डालर रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising