गो एयर ने आपात सेवाओं के लिए अपने विमानों, चालकदल और हवाई अड्डा कर्मियों की सेवा की पेशकश की

Friday, Mar 27, 2020 - 03:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) गो एयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने सरकार को आपात सेवाओं की खातिर अपने विमानों, चालक दल एवं हवाई अड्डा कर्मचारियों की सेवा उपलब्ध कराने की पेशकश की है। दो दिन पहले इंडिगो ने भी ऐसी ही पेशकश की थी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार वैसे तो अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्री उड़ानों पर पाबंदी है लेकिन सभी मालढुलाई उड़ान पहले की तरह परिचालित हो सकती हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘गो एयर ने नागर विमान मंत्रालय एवं डीजीसीए से संपर्क कर देश में पूर्ण लॉकडान के मद्देनजर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने की पेशकश की है।’’
भारत ने 24 मार्च की अर्धरात्रि से सभी घरेलू यात्री उड़ानों एवं 23 मार्च को रात डेढ़ बजे से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबित कर दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising