मैक्स हेल्थकेयर में शुक्रवार से कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू होगा

Thursday, Mar 26, 2020 - 08:25 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि वह शुक्रवार से अपने दो अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज शुरू करेगी।
मैक्स हेल्थकेयर ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पूर्वी ब्लॉक में और पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विशेष रूप से तैयार आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जाएगा।
बयान में कहा गया कि किसी भी जटिल मामले का इलाज करने के लिए इन इकाइयों में आइसोलेसन बेड, निजी सुरक्षा साधनों की पर्याप्त आपूर्ति, वेंटिलेटर और प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद हैं।

इसमें कहा गया है कि मैक्स लैब में दिल्ली-एनसीआर की चार इकाइयों से जमा किए गए नमूनों का कोविड-19 के लिए परीक्षण भी शुरू किया जाएगा।

मैक्स हेल्थकेयर समूह के चिकित्सा निदेशक संदीप बुद्धिराजा ने कहा, ‘‘इस पहल के जरिए हमारा मकसद है कि हम इलाज के लिए अपने नेटवर्क के दो अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों की भर्ती कर इस महामारी के खिलाफ लड़ने में सरकार की मदद करें।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising