कोरोना वायरस के चलते ठाणे में फीका रहा गुड़ी पड़वा

Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हिंदू नववर्ष के तौर पर मनाए जाने वाले गुड़ी पड़वा का उत्सव इस बार कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से फीका रहा।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 112 मामले दर्ज किये गये हैं जो देश में सर्वाधिक हैं।

बंद होने की वजह से लोग घरों में हैं और सामान्य जनजीवन पर इसका असर पड़ा है।

इस बार ठाणे और डोंबिवली के गुड़ी पड़वा के जुलूसों की कमी महसूस की गयी जिनमें स्थानीय नेताओं समेत हजारों लोग भाग लेते हैं।

लोगों ने अपने घरों पर ही त्योहार मनाया।

ठाणे, डोंबिवली और कल्याण शहरों में जुलूस निकालने वाले आयोजकों ने एक महीने पहले ही इन्हें नहीं निकालने का फैसला किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising